हरेला पर्व पर वन विभाग रानीखेत रेंज में वृक्ष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित, 600पौधे रोपे गए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत, 16 जुलाई: हरेला पर्व के अवसर पर आज रानीखेत वन प्रभाग के तीन प्रमुख स्थलों — सोनी सेक्शन (कम्पार्टमेंट 23), गणियाद्योली सेक्शन (कम्पार्टमेंट 6) और द्वारसों सेक्शन (कम्पार्टमेंट 2) — में वृक्ष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों को बेचने जा रहे थे चरस, पुलिस ने दबोचा,कब्जे से 1 किलो 491 ग्राम चरस बरामद, भतरौजखान के सिरमोली और भवाली के सुयाल बाड़ी के हैं आरोपी

प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस अभियान के दौरान कुल 600 पौधे रोपे गए। इस पर्यावरणीय प्रयास में वन विभाग के कर्मचारियों एवं स्थानीय जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

हरेला पर्व के इस अवसर पर आयोजित यह अभियान न केवल हरित क्षेत्र बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि यह लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी प्रतीक है।

यह भी पढ़ें 👉  अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेशिंयल स्कूल मजखाली में हरेला पर्व पर हुआ पौध-रोपण कार्यक्रम, विभिन्न प्रजातियों के पौध लगाए

इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा, वन दरोगा होशियार नाथ एवं संजय मेहरा, वन आरक्षी भूपाल मेहता, नवीन चंद्र तिवारी, दिनेश चौहान, रजत नाथ गोस्वामी , नंदन सिंह अधिकारी और श्रमिक हेमन्त,प्रकाश एवं कुबेर रावत तथा स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  ‎*हरेला विशेष: देवभूमि* ‎‎हरियाली, स्वास्थ्य और संस्कृति का उत्सव है हरेला: डॉ. अवनीश उपाध्याय‎
Ad Ad Ad