महाशिवरात्रि पर रानीखेत के प्राचीन पंचेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां नगर स्थित पंचेश्वर महादेव मंदिर में आज भोर से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस प्राचीन मंदिर में महादेव के दर्शन के लिए दूरदराज से ग्रामीण भी बड़ी संख्या में पहुंचे। विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने भी पंचेश्वर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई


आपको बता दें कि रानीखेत स्थित प्राचीन पंचेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास दो सौ वर्षों से भी अधिक पुराना है।पहले यहां शिव केवल लिंग रुप में विद्यमान थे। स्थानीय जनता के सहयोग से वर्ष 1939 में मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। 1994 से मंदिर और उसके परिसर को भव्य और वृहद रूप दिया गया है।
आज महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्व वर्षों की भांति सुबह साढे़ चार बजे से ही यहां जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगना शुरू हुई और दिन चढ़ने के साथ ही मंदिर परिसर में लम्बी कतारें लग गईं। मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। विधायक डॉ नैनवाल ने भी पंचेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति के अतुल अग्रवाल व पूरन नेगी ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया

समिति द्वारा मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसके लिए अल्मोड़ा से सांस्कृतिक दल को आमंत्रित किया गया था।सुबह से शाम तक नगर व ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं का तांता मंदिर परिसर में लगा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  समाजसेवी सतीश चन्द्र पाण्डेय ने दो लावारिस शवों का किया अंतिम संस्कार,मिली सराहना
Ad Ad