खेल दिवस पर जीडी बिड़ला मैमोरियल स्कूल ने रानीखेत में निकाली रैली, गांधी चौक में देशभक्ति गीतों से बांधा समां

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -राष्ट्रीय खेल दिवस के विशेष अवसर पर जी.डी. बिड़ला मैमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रानीखेत केमू स्टेशन से विजय चौक तक खेलों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई ।

रैली में छात्र-छात्राएं नया दौर है नई पुकार,आओ करें खेलों से प्यार।’स्वस्थ और सुंदर हो शरीर ‘आओ बदले भारत की तस्वीर ।’जन – जन को जगाएँगे
भारत को स्वस्थ बनाएँगे ।’
आदि नारे लगाते चल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान

इस अवसर पर रानीखेत के गांधी चौक पर खेलों को प्रोत्साहित करने हेतु चित्रांशी जोशी और वर्तिका डोबाल ने भाषण प्रस्तुत किए तो वहीं मानस नैनवाल ने ताइक्वांडो में अपने हुनर का शानदार व मनमोहक प्रस्तुति दी । खेल दिवस के इल अवसर पर छात्र पीयूष आर्य, नमन सक्सेना, ऋषिदेव , कृषडन रेड्डी और सिद्धार्थ खाती ने हॉकी के जादूगर और महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी को नमन करते हुए अपने देश भक्ति गीतों से समां बांध दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश मिश्रा , रुद्र चटर्जी ,सदैव आलो चौधरी, लता जनार्दनन और संगीत अध्यापक संजय कुमार मौजूद थे ।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य असिम अली ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि शारीरिक, मानसिक व तनावमुक्त जीवन हेतु खेल ही एकमात्र विकल्प है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान