खेल दिवस पर जीडी बिड़ला मैमोरियल स्कूल ने रानीखेत में निकाली रैली, गांधी चौक में देशभक्ति गीतों से बांधा समां

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -राष्ट्रीय खेल दिवस के विशेष अवसर पर जी.डी. बिड़ला मैमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रानीखेत केमू स्टेशन से विजय चौक तक खेलों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई ।

रैली में छात्र-छात्राएं नया दौर है नई पुकार,आओ करें खेलों से प्यार।’स्वस्थ और सुंदर हो शरीर ‘आओ बदले भारत की तस्वीर ।’जन – जन को जगाएँगे
भारत को स्वस्थ बनाएँगे ।’
आदि नारे लगाते चल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता शुरू, सत्रह विद्यालय कर रहे‌ प्रतिभाग

इस अवसर पर रानीखेत के गांधी चौक पर खेलों को प्रोत्साहित करने हेतु चित्रांशी जोशी और वर्तिका डोबाल ने भाषण प्रस्तुत किए तो वहीं मानस नैनवाल ने ताइक्वांडो में अपने हुनर का शानदार व मनमोहक प्रस्तुति दी । खेल दिवस के इल अवसर पर छात्र पीयूष आर्य, नमन सक्सेना, ऋषिदेव , कृषडन रेड्डी और सिद्धार्थ खाती ने हॉकी के जादूगर और महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी को नमन करते हुए अपने देश भक्ति गीतों से समां बांध दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत नंदा देवी महोत्सव में महिलाओं की पारम्परिक झोडा़ प्रतियोगिता रही विशेष आकर्षण, खनिया प्रथम, मातृशक्ति ग्रुप द्वितीय और बीएसएनएल कालोनी तृतीय रहीं

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश मिश्रा , रुद्र चटर्जी ,सदैव आलो चौधरी, लता जनार्दनन और संगीत अध्यापक संजय कुमार मौजूद थे ।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य असिम अली ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि शारीरिक, मानसिक व तनावमुक्त जीवन हेतु खेल ही एकमात्र विकल्प है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत छावनी परिषद के नए सीईओ ने कार्यभार ग्रहण किया, छावनी परिषद नामित सदस्य ने उन्हें समस्याओं से किया बावस्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *