गणतंत्र दिवस के दिन भी नगर पालिका में मिलाने की मांग पर धरने परअडिग रहे नागरिक,लेकिन गण की तंत्र में कोई सुनवाई अभी तक नहीं

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी परिषद से आज़ादी के लिए धरना -प्रदर्शन आज गणतंत्र दिवस के दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई

छावनी परिषद् से पृथक कर नगर पालिका परिषद में विलय की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन यहां गांधी चौक में 315वें दिन भी जारी रहा।धरनारत नागरिकों ने कहा कि यदि छावनी सिविल एरिया को लोक सभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में नहीं विलय किया गया तो नागरिक लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई

धरना प्रदर्शन में खजान जोशी,खजान पांडे,अशोक पाण्डे,लाखन अग्रवाल, दीप भगत और दीपक साह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad