छावनी परिषद के सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका में विलय करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 209वें दिन भी रहा जारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगरपालिका परिषद में विलय करने की मांग को लेकर आज 209वें दिन भी नागरिकों ने धरना-प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में योग क्लस्टर कार्यक्रम शुरू,14 नवोदय विद्यालय कर रहे हैं प्रतिभाग

रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी से छुटकारा दिलाने की मांग को‌ लेकर यहां गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन आज भी बदस्तूर जारी रहा। आंदोलनरत नागरिकों ने छावनी परिषद से आज़ादी की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत की नई संयुक्त मजिस्ट्रेट होंगी गौरी प्रभात, राहुल आनंद बने देहरादून के संयुक्त मजिस्ट्रेट
Ad Ad