नगर पालिका में समायोजित करने की मांग पर आठवें दिन भी जारी रहा नागरिकों का धरना, जुलूस निकाला

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत : यहां ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ सिविल एरिया को रानीखेत छावनी से आज़ाद कर‌ पहले से गठित नगर पालिका में शामिल करने की एक सूत्रीय मांग पर संयुक्त संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी चौक में आठवें दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत परिवहन डिपो को शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से‌ नाराजगी बढ़ी,स्थायी रुप से शिफ्ट किया तो होगा प्रबल विरोध

धरना स्थल पर आंदोलन से जुड़े नागरिकों ने नगर के सभी रहवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर पालिका में समायोजित होने के लिए लड़ी जा रही इस‌ निर्णायक लड़ाई में बढ़ -चढ़ कर योगदान करें ।धरने के बाद जागरूकता अभियान के तहत आंदोलनकारी नागरिकों ने नगर में जुलूस निकाल कर नागरिकों को छावनी परिषद के बहिष्कार के लिए जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद नहीं ले रहा बदहाल होते शास्त्री पार्क की सुध, शरारती तत्व कर रहे हैं लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति से छेड़छाड़

धरने में व्यापार मंडल पदाधिकारी, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों एवं नागरिकों ने शिरकत की।

Ad Ad Ad