राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों और चिकित्सा कर्मियों ने जागरूकता अभियान रैली निकाली

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन०एस०एस० एवं एन०सी०सी० प्रकोष्ठ (79 यूके बटालियन तथा 24 यूके गर्ल्स बटालियन) के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अवसर पर टीबी मुक्त भारत के लिए जन जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में चिकित्सालय के सी.एम.एस. डॉ. के. के. पाण्डे, डॉ. एस. के. दीक्षित द्वारा बच्चों को क्षय रोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई और गांधी चौक रानीखेत से राजकीय चिकित्सालय गोविन्द सिंह माहरा तक जनजागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें 40 छात्र-छात्राओं तथा कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। स्वयं सेवकों एवं एन०सी०सी० कैडेट मे क्षय रोग उन्मूलन से सम्बन्धित पर्चे एवं पोस्टर लोगों को वितरित किए।

यह भी पढ़ें 👉  ई-केवाईसी न होने पर रसोई गैस सिलेंडर रिफिल कराना होगा मुश्किल, शीघ्र ये कागजात लेकर पहुंचे गैस एजेंसी

राजकीय चिकित्सालय गोविन्द सिंह माहरा रानीखेत से इस कार्यक्रम का आयोजन सी.एम.एस. डॉ. के. के. पाण्डे डॉ. एस. के. दीक्षित फार्मेसिस्ट श्री एन.सी. जोशी, आशा कार्यकत्रियों द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालय की जड़ों को समझने की ठोस पहल हेतु पांगू-अस्कोट-आराकोट आयोजित यात्रा का महत्व

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से इस कार्यक्रम का आयोजन एन०एन०एस० वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारूल भारद्वाज, कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमला देवी, डॉ बरखा रौतेला एवं 24 गर्ल्स बटालियन एन सी सी अल्मोड़ा की प्रभारी कैप्टन डॉ रूपा आर्या एवं 79 यूके बटालियन एन सी सी नैनीताल के प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ शंकर कुमार के निर्देशन में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पांडे द्वारा भी छात्रों को टी बी उन्मूलन हेतु अपने आस पड़ोस में जागरूकता फैलाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में बाल लेखन कार्यशाला में तीसरे दिन बच्चों द्वारा रचित'रानीखेत दर्पण'का लोकार्पण