वनकर्मियों पर ही तेंदुवा हुआ हमलावर, बंदूकधारी वन कर्मियों को जान बचाने भागना पड़ा इधर -उधर, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- तेंदुए को पकड़ने गए वन कर्मियों पर ही तेंदुए ने हमला बोल‌ दिया। जान बचाने के लिए वनकर्मियों को इधर -उधर भागना पड़ा।इस घटना को वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली बाइक रैली, हरडा़ में हुई जनसभा में उक्रांद नेताओं ने कांग्रेस भाजपा के शासन को जमकर कोसा

तेंदुए से लोगों की सुरक्षा करने गए वनकर्मियों की खुद की जान सांसत में पड़ गई । तेंदुए ने बंदूक धारी वन कर्मियों को ही दौड़ा लिया। हमलावर तेंदुए के पलटवार से घटना स्थल पर अफरा -तफरी मच गई,लोग इधर उधर भागने लगे। वायरल वीडियो किसी के द्वारा श्रीनगर चैरास तो किसी के द्वारा जौरासी का बताया जा रहा है हालांकि प्रकृत लोक इसकी पुष्टि नहीं करता । देखिए घटना से संबंधित वीडियो 👇

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया
Ad Ad Ad Ad