नैनीताल -भवाली मार्ग पर पाइन्स के पास भू-स्खलन,सड़क का एक हिस्सा खाई में समाया,यातायात कुछ दिन रहेगा बाधित

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल से भवाली जाने वाला मोटर मार्ग, पाइंस के समीप पूरी तरह से भूस्खलन की भेंट चढ़ गया है । भवाली मार्ग का एक बड़ा हिस्सा टूटकर खाई में समा गया जिससे सड़क बाधित हो गई । सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई ।

नैनीताल और भवाली को जोड़ने वाले 11 किलोमीटर मार्ग में शुक्रवार सवेरे एक बड़ा भूस्खलन देखने को मिला । नैनीताल से लगभग 5 किलोमीटर दूर पाइंस के समीप सड़क का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया । इस भूस्खलन से सड़क के ऊपर पड़ने वाला पहाड़ भी भूस्खलन की भेंट चढ़ गया । सड़क की तलहटी में बेस खत्म होने के कारण लोक निर्माण विभाग को इसे सुधारने में पसीने आने लगे हैं । मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के ए.एक्स.एन.दीपक गुप्ता ने कहा कि इसे कुछ दिन बन्द रखकर सुधारा जाएगा । भयंकर भूस्खलन की सूचना के बाद जिलाधिकारी धिराज गर्भयाल और एस.एस.पी.पंकज भट्ट समेत ए.डी.एम.अशोक जोशी, एस.डी.एम.राहुल साह आदि मौके पर पहुँच गए । रास्ता बाधित होने के बाद दोनों तरफ के राहगीरों को ऊंची पहाड़ी चढ़कर सड़क के दूसरे पार पहुंचना पड़ा जहां से वो लोग दूसरे वाहनों से अपने गंतव्यों तक पहुंच सके । भवाली मार्ग को आम आवाजाही के लिए पूर्णतः बन्द कर दिया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद
वीडियो