ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने रानीखेत में निकाला शांति जुलूस, अस्पताल में फल बांटकर मरीजों के सेहतमंद होने की दुआ मांगी

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -जामा मस्जिद कमेटी, रानीखेत के तत्वावधान में ईद-मिलादुन्नबी का कार्यक्रम पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की पैदाइश का पंद्रह सौवां साल बड़े धूमधाम से मनाया गया।
शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे ऐतिहासिक जामा मस्जिद से शांति जलूस निकाला गया। जलूस में देश की शान तिरंगा झंडा लिए लोग नात शरीफ पड़ कर आगे बढ़ रहे थे। यह जलूस ज़रूरी बाज़ार, गांधी चौक, सदर बाज़ार से होते हुए पुनः जामा मस्जिद लौटा।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक दिवस पर उत्तराखंड के शिक्षक सड़कों पर – सम्मान और अधिकार के लिए अल्मोड़ा में निकाला मौन जूलूस

जलूस के उपरांत गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में मरीजों व अस्पताल स्टाफ को फल वितरण किए गए, उसके बाद अस्पताल परिसर में मरीजों की सेहतमंद होने की दुआ मांगी गई। जामा मस्जिद ईमाम लईक अहमद तहसीनी ने दुश्मनों से मुल्क की सलामती की, मुल्क व उत्तराखंड में बारिश से आई आपदा से जो जानोमाल का नुकसान हुआ उनके लिए दुआ मांगी। कार्यक्रम में सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  40वें नेत्रदान पखवाड़े के तहत जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के नेत्र विशेषज्ञ डॉ दीप प्रकाश पार्की ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

कार्यक्रम में मो० अफ़ज़ल, मो० शाहनवाज़, सोनू सिद्दीकी, मो० शादाब, मो० राशिद, नावेद अनीस, एज़ाज़ एहमद, जुनैद शेख़, मो० परवेज़, शौकत अली, अज़ीम मुस्तफा, मो० दानिश, अरबाज़ मुस्तफा, मो० मोईन, मो० यूसुफ , मो० शादाब आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक दिवस पर उत्तराखंड के शिक्षक सड़कों पर – सम्मान और अधिकार के लिए अल्मोड़ा में निकाला मौन जूलूस

सदर मो इरफान ने बताया कि शुक्रवार शाम 3 बजे से मस्जिद परिसर में बच्चों के लिए दीनी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।शाम को आम जन के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है।

Ad Ad