ईद- मिलादुन्नबी के मौके पर‌‌ रानीखेत में मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस, अस्पताल में मरीजों को फल बांटकर उनके स्वस्थ होने की मांगी दुआ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – मुस्लिम समुदाय ने यहां ईद- मिलादुन्नबी का जश्न गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में मरीजों व हॉस्पिटल स्टॉफ को फल वितरण कर मनाया। इससे पहले जामा मस्जिद में एकत्रित होकर नगर में जुलूस निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

जामा मस्जिद सदर मो० इरफान के आवाह्न पर मुस्लिम समुदाय के लोग जामा मस्जिद में एकत्र हुए और वहाँ से जुलूस की शक़्ल में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए हॉस्पिटल पहुंचे।जुलूस में छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में अमन-चैन, आपसी भाईचारा, मुल्क में शांति की तख्तियां पकड़ी हुई थीं।
जामा मस्जिद ईमाम मो० शोएब राजा ने सी०एम०एस० डॉ० संदीप दीक्षित की मौजूदगी में मुल्क की तरक्की, सरहदों की रक्षा कर रहे वीर सैनिकों की सलामती और मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की दुआ मांगी।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, गोला नदी के उफान से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खतरे की जद में, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा

जामा मस्ज़िद सदर मो० इरफान ने शासन- प्रशासन, पुलिस विभाग एवं हॉस्पिटल स्टॉफ के सहयोग के लिए धन्यवाद की किया।