श्री नंदा देवी महोत्सव अंतर्गत हुई कैरम व‌ बेंच प्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -नंदा देवी महोत्सव 2023 के अंतर्गत संपन्न स्व डी सी पांडे स्मृति कैरम प्रतियोगिता का आज पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शिव मंदिर पंचेश्वर् सभागार में आयोजित हुआ। समारोह में बेंच प्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए गये।


कैरम प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त रुद्रांश कोरंगा , द्वितीय स्थान, चंद्रजीत नेगी ,तृतीय स्थान देवांश पांडे सहित सांत्वना- शिवा शाह,दिव्यांश कुमार, गुणवंत,शौर्य बिष्ट,कृतार्थ शाह,तनिष्क सिंह,वैभव रावत,भौमिक पांडे,और कार्तिक नेगी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सीनियर एकल प्रतियोगिता मे चैंपियन राम सिंह ,द्वितीय स्थान पर‌ रहे दीपक रावत और सीनियर वर्ग की युगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे ललित नेगी पार्टनर दीपक रावत को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन के लिए दीपक रावत को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। राइजिंग प्लेयर का खिताब पीयूष साह के नाम रहा। निर्णायकों मनीष बोरा, ललित बिष्ट, ललित नेगी, राम सिंह, कुलदीप कुमार को भी पुरस्कृत किया गया। श्री नंदा देवी समिति ने फोटो पत्रकार रामेश्वर गोयल को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद

बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 51-60किलो भार वर्ग में अर्जुन,गौतम,उदय क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए वहीं 61-70किलो भार वर्ग में पंकज, पारस,कैफ को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।71-80किलो भार वर्ग में सागर और विवान को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 81-90किलो भार वर्ग में विकास को प्रथम पुरस्कार दिया गया।अजय और अनुराग को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बाडी टेम्पल जिम के संचालक विक्रम सिंह भंडारी को निर्णायक का पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान

नंदा देवी समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह , कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश भट्ट सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष विमल सती , भुवन शाह, और स्व डी सी पांडे के कनिष्ठ पुत्र कृष्ण पांडे द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में ललित रावत, राजेंद्र कुमार, मोहन सिंह बिष्ट,रमेश अधिकारी, बालम अधिकारी, भुवन अधिकारी, मुकेश कुमार, विनय मसीह, रविंद्र कुमार, रविंद्र जयंतवाल, चेतन जोशी , उमेश बिष्ट, विक्रम भंडारी, हेम पांडे, प्रदीप रावत ,हिमांशु रावत, विजय तिवाड़ी सहित खासी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद