राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -स्वर्गीय श्री जय दत्त वैला स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ० प्राची जोशी की अध्यक्षता में हुई। शिविर का आयोजन वैश्विक एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया । जिसमें कार्यक्रम के केंद्र बिंदु एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दीपक शर्मा, गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के द्वारा अपने वक्तव्य में एड्स जैसी घातक बीमारी के विषय में लक्षण एवं उपचार संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित रही डॉ. आकांक्षा एवं हिमांशु जोशी द्वारा रक्तचाप मधुमेह जांच कर एवं औषधि का वितरण किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व हिन्दू परिषद् जिला रानीखेत के संगठन विस्तार क्रम में प्रखंड द्वाराहाट का गठन,गीता जयंती पर बंटी श्रीमद्भागवत गीता

इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सुचेतना संस्था रानीखेत की संयोजिका सिस्टर लिट्टी रोज ने भी अपने विचार एनएसएस मंच पर साझा किए। उक्त कार्यक्रम में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र एवं एन एसएस रानीखेत के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक वर्ग छात्र संघ पदाधिकारी एवं समस्त स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।इस आयोजन में एन एस एस इकाई के सभी स्वयंसेवक, सुचेतना के प्रतिनिधि, तथा मेडिकल विभाग के अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व हिन्दू परिषद् जिला रानीखेत के संगठन विस्तार क्रम में प्रखंड द्वाराहाट का गठन,गीता जयंती पर बंटी श्रीमद्भागवत गीता

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अध्यापकों एवं छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, BMI सहित विभिन्न नियमित स्वास्थ्य जाँचें शामिल थीं। छात्रों और शिक्षकों को स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित उपयोगी सुझाव भी प्रदान किए गए।
उक्त एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों ने श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को दोहराया ।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एन एस एस स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित स्वयंसेवकों में शामिल थे—हर्षित, दीक्षित, कुलवंत, वैष्णवी और अमित।इन सभी को उनके अनुशासन, सक्रियता और सेवा भाव के लिए विशेष रूप से सराहा गया। कार्यक्रम एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सत्यमित्र के निर्देशन में आयोजित किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व हिन्दू परिषद् जिला रानीखेत के संगठन विस्तार क्रम में प्रखंड द्वाराहाट का गठन,गीता जयंती पर बंटी श्रीमद्भागवत गीता
Ad Ad Ad Ad