श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ नियमों के साथ खुला जागेश्वर धाम

ख़बर शेयर करें -

प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर को नियमबद्ध ढंग से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है,कोरोना की दूसरी लहर के चलते जागेश्वर धाम को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। ज्ञात हो कि सावन मास में इस प्रसिद्ध मंदिर में पूजा -अर्चना प्रदेश व अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता रहता है।
इस बार कुछ नियमों के साथ मंदिर को खोला गया है।मंदिर में श्रद्धालु प्रातः 7बजे से सायंकाल 6बजे तक दर्शन कर सकते हैं।मंदिर में अभी श्रद्धालुओं को पुजारियों के निकट सम्पर्क और टीका लगानेे से दूर रहना होगा।इसके अलावा श्रद्धालु पूजा अर्चना भी अभी नहीं कर पाएंगे सिर्फ दर्शन की अनुमति होगी,श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले मुख्य गेट पर अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। ज्यों -ज्यों कोरोना लहर का असर न्यून होता जाएगा नियमों को भी शिथिल किया जाएगा।
ज्ञात हो कि जागेश्वर धाम का धार्मिक महत्व के अतिरिक्त पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्व है।श्रद्धालुओं के अलावा बडी़ संख्या में देश-विदेश से सैलानी यहां पहुंचते रहे हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यहां के स्थानीय दुकानदारों के रोजगार और पुजारियों की रोजी रोटी पर बुरा असर पडा़ है।इधर ,मंदिर को दर्शन हेतु खोले जाने के बाद स्थानीय दुकानदारों व पुजारियों में उम्मीद जगी है कि कोरोना लहर सुप्त रही तो इस सीजन में मंदिर को पूजा अर्चना के लिए पूर्णरूप से खोल दिया जाएगा।