राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में कला वर्ग के स्नातक प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित
रानीखेत आज राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय रानीखेत में कला वर्ग के स्नातक प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्राचार्य द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया व उच्च शिक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोग्राम के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी गई, साथ ही महाविद्यालय में संचालित अन्य कार्यक्रमों व गतिविधियों से अवगत कराया गया।
डॉ जे एस रावत ने प्रजेंटेशन के द्वारा नई शिक्षा नीति कार्यक्रम को विस्तारपूर्वक समझाया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ पंकज प्रियदर्शी द्वारा विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत अनिवार्य उपस्थिति, नियमित कक्षाओं में उपस्थिति तथा महाविद्यालय अनुशासन सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।
अभिविन्यास कार्यक्रम का महत्वपूर्ण पक्ष नई शिक्षा नीति रही। नई शिक्षा नीति में पाठ्यक्रम सम्बन्धी सुविधाओं लेकर विधार्थियों में उत्साह दिखाई दिया। डॉ जेएस रावत ने समर्थ पोर्टल में एडमिशन सम्बधी प्रक्रिया में आने वाली समस्या का निराकरण किया गया। कई विद्यार्थियों ने अभिविन्यास कार्यक्रम पर अपने विचार साझा किए।
डॉ कमलेश्वर त्रिपाठी ने भी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस शिक्षा का महत्व तभी है जब इस शिक्षा से विद्यार्थी या शारीरिक व मानसिक विकास हो इसे अपने जीवन मे धारण करें, वहीं डॉ नमिता मिश्रा ने पाठ्य सहगामी क्रियाओं को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को इनमें प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
डॉ निधि पांडेय, डॉ हिमानी ने नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत किया, शुभकामनाएं दी एवं कक्षाओं के सम्बंधित दिशा निर्देश दिए।
डॉ कमला ने एनएसएस प्रकोष्ठ की जानकारी दी, इसके महत्व को साझा किया तथा विद्यार्थियों को एनएसएस प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे।