पी. एम. श्री. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट की समृद्धि,कशिश एवं नैन्सी ने की छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतपी. एम. श्री. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट की कक्षा-8 की छात्रा समृद्धि पांडे, कशिश नेगी एवं नैंसी आर्या ने नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत शिवानंद नौटियाल राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य तनुजा जोशी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर छात्राओं की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्राओं को प्रतिवर्ष ₹12000 की छात्रवृत्ति, कक्षा 12 उत्तीर्ण करने तक प्राप्त होगी। छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एस.एम.सी.अध्यक्ष हंसी बिष्ट,पी.टी.ए. अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,प्रवक्ता मीना मेहरा गुसांईं, माया मेहरा,डॉ मंजू रावत,रेनू तिवारी एवं चन्द्र मोहन नेगी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश