आशाओं के 6सूत्रीय मांगों पर किए जा रहे आंदोलन को जिपं सदस्य का समर्थन, ज़ोरदार नारेबाजी की

ख़बर शेयर करें -


मुनस्यारी-उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के कार्यक्रम संयोजक तथा जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुनस्यारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे 6 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकत्रियों के आंदोलन में भाग लिया और आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी की।

उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने 2022 के चुनाव से पहले आशा कार्यकत्रियों के ₹6000 मानदेय दिए जाने की घोषणा की थी। उस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्रियों के कार्य को देखते हुए उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रीड आशाओं की मांगों के समर्थन में उत्तराखंड के समस्त पंचायत प्रतिनिधि प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी ओर से ज्ञापन भेजेंगे।