स्प्रिंग फील्ड इलाके में तेंदुए का आतंक, स्थानीय निवासियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत– छावनी नगर के स्प्रिंग फील्ड क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से भयभीत लोगों ने आज संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर तेंदुए के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि स्प्रिंग फील्ड, रानीखेत में इन दिनों दिन-दहाड़े तेंदुए दिखाई दे रहे है जो आये दिन पालतु जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं। जिसकारण भय का माहौल व्याप्त है और लोगों को अपनी जान का खतरा बना हुआ है ।कहा गया कि इस स्प्रिंग फील्ड, रानीखेत में काफी परिवार रहते हैं और एक स्कूल भी है साथ ही अन्य स्कूलों के बच्चों का रास्ता भी यहाँ से होकर गुजरता है।

ज्ञापन में संयुक्त मजिस्ट्रेट से वन विभाग को जल्द से जल्द कार्रवाई करने व पिंजड़ा लगा कर तेंदुए को पकड़ने के निर्देश देने कि मांग की गई।