रानीखेत(मिशन) इंटर कॉलेज में अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन गठित, इंद्र सिंह देव अध्यक्ष व एम के जोज़फ सचिव चुने गए
रानीखेत– रानीखेत(मिशन)इंटर कॉलेज में आज अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन (वर्ष 23-24) के अध्यक्ष कामरान कुरैशी की अध्यक्षता में आम बैठक आयोजित हुई जिसमें नई कार्यकारिणी हेतु इंद्र सिंह देव अध्यक्ष एवं एम के जोज़फ सचिव चुने गए।
बैठक में अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन (शिक्षा सत्र वर्ष 24-25) की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से इंद्र सिंह देव अध्यक्ष, प्रधानाचार्य सुनील मसीह उपाध्यक्ष पदेन, एम के जोज़फ सचिव, श्रीमती शांति देवी उप सचिव, संजय सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए। कंचन कुमार पाण्डेय, श्रीमती डॉ सोनी दुम्का,संजय दास, दीपा पंत, श्रीमती राखी, श्याम साह, अब्दुल नसीब कार्यकारिणी समिति के सदस्य चुने गए।


चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया
ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की