पंचेश्वर महादेव शिव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति के 20 वीं छात्रवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए प्रतिभावान एवं मेधावी छात्र -छात्राएं
रानीखेत– पंचेश्वर महादेव शिव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति द्वारा आज मंदिर प्रांगण में 20 वीं छात्रवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं सेवानिवृत्त शिक्षक -शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ मां वागीश्वरी चित्र के समक्ष मंत्रोचारण के बीच मुख्य अतिथि द्वय MoCAके हेड ब्यूरो रह चुके साइंटिस्ट प्रकाश जोशी एवं डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के जनरल असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट मनीष जोशी ने दीप प्रज्वलित करके किया। रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं श्रीराम मंदिर संस्कृत पीठ के छात्रों ने वैदिक मंगलाचरण से अतिथियों का स्वागत किया। शिव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ,स्मृति चिह्न और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साइंटिस्ट प्रकाश जोशी ने रानीखेत शहर में दिव्यांग ,निर्धन मध्यम वर्गीय मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए जन छात्रवृत्ति योजना को सार्थक प्रयास बताते हुए कहा कि पांच साल में ही छात्रवृत्ति योजना में अभिवृद्धि देखकर वे अभिभूत हैं कि किस तरह लोग समाज में नई पीढ़ी को दिशा एवं प्रोत्साहन के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से चाहे खेल हो या पढ़ाई अपने लक्ष्य पर फोकस रख कर परिश्रम करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि मनीष जोशी ने विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की राशि को प्रोत्साहन मात्र बताते हुए कहा कि परिश्रम का सम्मान पाने की यह पहली सीढ़ी है। यह सम्मान आपको इससे बड़ा सम्मान पाने के लिए प्रेरित करेगा वही आपके सहपाठियों को भी प्रेरणा देगा। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे दूसरे के अंक अधिक आने पर उसे देखने के बजाए स्वयं के साथ प्रतियोगी बनकर अपने को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि द्वय ने इस अवसर पर नगर क्षेत्र के मेडिकल , इंजीनियरिंग एवं सेना क्षेत्र के नामचीन संस्थानों में दाखिला पाने वाले छात्रों के अभिभावकों को सम्मानित किया। इसके अलावा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टापर छात्र -छात्राओं , विज्ञान,योग एवं खेल में राज्य स्तर पर नाम रौशन करने वाले छात्र -छात्राओं को भी सम्मानित किया। समारोह में नगर के विभिन्न विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षक -शिक्षिकाओं क्रमशः सुश्री पुष्पा पंत, चंद्र शेखर शर्मा, डॉ रजनी भट्ट, बद्री दत्त भट्ट, सुश्री मंजू मठपाल ,सुश्री हेमलता पाठक,आन सिंह बिष्ट को सम्मानित किया गया। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत सतीश चंद्र पांडेय को इस वर्ष का नागरिक सम्मान प्रदान किया गया।
समारोह में नगर के विभिन्न नागरिक परिवारों की ओर अपने दिवंगत प्रियजनों की स्मृति में मेधावी छात्र -छात्राओं को प्रतिवर्ष दी जाने वाली छात्रवृत्ति का वितरण भी किया गया।ऐसी करीब 140 छात्रवृत्तियां दाता प्रायोजक नागरिकों द्वारा मेधावी, प्रतिभावान छात्र -छात्राओं को प्रदान की गई। पंचेश्वर महादेव शिव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति करने अध्यक्ष कैलाश पांडे ने समारोह में मुख्य अतिथि द्वय सहित मौजूद नागरिकों अभिभावकों का गरिमामय उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने समिति के प्रयासों पर प्रकाश डाला साथ ही कहा कि भविष्य में समिति द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जाने वाले निर्धन मेधावी विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता की जाएगी। उन्होंने मेधा को संबल और सम्मान देने के इस स्तुत्य कार्य में नागरिकों से भी सहयोग हस्त बढ़ाने की अपेक्षा जताई। उन्होंने शिवमन्दिर परिसर में भावी विस्तारित कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला साथ ही नगर के ऐतिहासिक धार्मिक मेले त्यौहारों को पुनर्जीवन देने की भी अपील की।
समारोह को मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, पूरन नेगी, अतिथि जगदीश बेलवाल, पू्र्व शिक्षिका श्रीमती माया जोशी ने भी संबोधित किया। संचालन अनूप अग्रवाल ने किया।
समारोह में इं .गिरीश जोशी, मोहन नेगी ,विमल सती , श्रीमती कामायनी जोशी, प्रधानाचार्य सुनील मसीह, पूर्व प्रधानाचार्य हरि सिंह कड़ाकोटी,गीता पवार,नंदकिशोर गर्ग, उमेश पाठक ,भुवन साह,मुकेश साह, उमेश उपाध्याय, पूरन चंद्र पांडे,जीवन चंद्र पांडे,खजान पांडे, अनिल वर्मा, राजेन्द्र पंत, अगस्त लाल साह, दिनेश अग्रवाल, रितु अग्रवाल ,किरन अग्रवाल,अनीता अग्रवाल दीपा पांडे ,भारती भगत, गौरव भट्ट, ब्रजेश जोशी, हरीश लाल साह, कृपाल असवाल, संदीप चौरसिया, रमेश खंडेलवाल,अभिषेक कांडपाल,मोहन बिष्ट, खजान जोशी, डॉ चारू पंत, भुवन चंद्र सती, शिवमन्दिर धर्मशाला प्रबंधक रमेश सिंह अधिकारी,बालम सिंह राणा, सोनू सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।