भारतीय सेना की ख्यातिरत कुमाऊं रेजीमेंट द्वारा मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में ‘रन टू इंडिपेंडेंस’ की मेजबानी कर दिया शांति और सद्भावना का सन्देश
सी एम पपनैं
मणिपुर (बिष्णुपुर)। भारतीय सेना की ख्यातिरत कुमाऊं रेजीमेंट द्वारा मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में 11 अगस्त को गौरवान्वित करने वाली ‘रन टू इंडिपेंडेंस’ आयोजन की प्रभावशाली मेजबानी की गई। अंचल के रहवासियों द्वारा उक्त दौड़ को शांति, सद्भावना और सुरक्षा का शानदार और यादगार आयोजन कहा गया।
पांच किलोमीटर की इस आयोजित दौड़ की थीम ‘रन फॉर यूनिटी’ थी जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच एकजुटता और देशभक्ति की भावना को उजागर करना और बढ़ावा देना था।
भारतीय सेना द्वारा आयोजित ‘रन टू इंडिपेंडेंस’ दौड़ में 130 प्रतिभागियों द्वारा बड़े उत्साहपूर्ण मनोभावों के साथ एक साथ मिलजुल कर भाग लिया गया। अंचल की 25 छात्राओं द्वारा भी आयोजित दौड़ में शिरकत की गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की शानदार यात्रा का जश्न मनाने की खुशी में आयोजित उक्त दौड़ में शिरकत करने वाले उत्साही लोगों में फोगाचाओ इखाई के रहवासी तथा एम एस क्रिएटिव स्कूल और अनीता एसटीडी पब्लिक स्कूल से जुड़े छात्र और छात्राए मुख्य तौर पर प्रतिभागी थे।
भारतीय सेना द्वारा आयोजित ‘रन टू इंडिपेंडेंस’ दौड़ को फोगाचाओ इखाई नामक स्थान से हरी झंडी दिखा कर शारीरिक चुनौती देने वाले अंचल के जटिल तथा प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण क्षेत्र
क्वाक्टा से होते हुए पीजीसीआई फुटबॉल मैदान में आयोजित दौड़ को समाप्त किया गया।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित उक्त दौड़ को भारतीय सेना द्वारा सावधानी पूर्वक आयोजित कर अंचल में शांति और सुरक्षा का संदेश देने में सफलता हासिल की है। अंचल के लोगों में शांति और आपसी सद्भभावना जगाने का प्रभावशाली कार्य किया है।
———-
[email protected]
9871757316