हल्द्वानी रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्लान तैयार,4365 मकानों पर 28 दिन चलेगा बुलडोजर
हल्द्वानी- रेलवे अतिक्रमण को लेकर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने डीएम को तैयार मास्टर प्लान सौंप दिया है। 4365 अतिक्रमण मकानों पर 28 दिन तक बुलडोजर लेगा। रेलवे ने प्रशासन को मास्टर प्लान सौंपने के साथ ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।अतिक्रमण हटाने की योजना को लेकर आज रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
हल्द्वानी में रेलवे ने भूमि से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी है। रेलवे और जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर रहा है। रेलवे ने अतिक्रमण हटाने के लिए जिलाधिकारी को मास्टर प्लान सौंप दिया है 28 दिन तक लगातार अतिक्रमण तोड़ने का अभियान चलेगा, जबकि दो दिन रिजर्व में रखे गए हैं। रेलवे ने जिला प्रशासन से फोर्स भी मांगी है। अब जिला प्रशासन को तय करना है कि कब से अतिक्रमण तोड़ा जाएग इसे लेकर डीएम जल्द ही रेलवे और पुलिस के साथ बैठक करने जा रहे हैं।