‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत जी.जी.आई.सी. द्वाराहाट में किया गया वृक्ष पौधों का रोपण
द्वाराहाट-पी.एम.श्री.रा. बा.इ. कॉ. द्वाराहाट में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम तहत वृहद वृक्ष पौंधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। वन विभाग द्वाराहाट के सहयोग से विभिन्न प्रकार के फलदार, चारा प्रजाति एवं चौड़ी पत्ती एवं छायादार वृक्षों के अंतर्गत आँवला, अमरूद नींबू, देवदार, बांज एवं मोरपंखी का रोपण किया गया।
इस अवसर प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने विद्यालय परिवार को एक पेड़ माँ के नाम की शपथ दिलाकर रोपित वृक्षों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर वन बीट अधिकारी रोशन कुमार, ललित रौतेला,तनुजा पाठक, राजेश बुधानी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य युगल किशोर आर्या ,विद्यालय पी.टी.ए. अध्यक्ष अनिल साह, इको क्लब प्रभारी बबीता, सोनिका नेगी, माया मेहरा , डॉ मंन्जू रावत, रेनु जोशी सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।