पीएम मोदी ने सल्ट बस हादसे पर दुःख जताया, पीएमओ ने भी किया मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान
रानीखेत -सल्ट में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं।
राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि सोमवार सुबह मरचूला के पास जीएमओयू की बस के खाई में गिरने से 36यात्री मौत के आगोश में चले गए जबकि 18 घायलों को राम दत्त जोशी संयुक्त राजकीय चिकित्सालय रामनगर में भर्ती कराया गया है। जबकि तीन घायलों को हल्द्वानी एसटीएच और तीन को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार सीएम धामी भी दिल्ली दौरा स्थगित कर घायलों का हाल जानने रामनगर के लिए रवाना हो चुके हैं।