पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2024 का रंगारंग आगाज, विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
द्वाराहाट– पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2024 का रंगारंग आगाज हुआ। मुख्य अतिथि राज्य ओलंपिक संघ उत्तराखंड अध्यक्ष महेश नेगी, कार्यक्रम की अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी द्वाराहाट श्रीमती वंदना रौतेला तथा कार्यक्रम संयोजिका प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।मुख्य अतिथि राज्य ओलंपिक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष महेश नेगी ने बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाए मॉडलों को सराहते हुए कहा कि वर्तमान समय में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वंदना रौतेला ने बाल वैज्ञानिकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए निरंतर मेहनत कर सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया।कार्यक्रम की संयोजक तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्राओं की मार्गदर्शिका प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के नवोन्मेषी माध्यमों द्वारा ही वर्तमान समस्याओं का समाधान संभव है।इसके लिए छात्राओं को नवाचारी दृष्टिकोण विकसित करना चाहिए। विज्ञान महोत्सव में ब्लॉक के 21 विद्यालयों के 103 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए ।
जूनियर वर्ग में खाद्य, स्वास्थ्य और स्वच्छता में प्रियंका मौर्य , परिवहन एवं संचार में कार्तिक हरबोला , प्राकृतिक खेती में कृष्णा बिष्ट, आपदा प्रबंधन में प्रतिज्ञा ,कचरा प्रबंधन में हर्षित कुमार , संसाधन प्रबंधन में आदित्य नयाल अव्वल रहे।सीनियर वर्ग में खाद्य, स्वास्थ्य और स्वच्छता में दिवाकर नेगी , परिवहन एवं संचार में गौरव कांडपाल, प्राकृतिक खेती में चीनू बिष्ट, आपदा प्रबंधन में दीक्षिता साह, संसाधन प्रबंधन में गौरव सिंह अव्वल रहे।विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर नाटक प्रस्तुत किए गए ।जिसमें रा बा इ का द्वाराहाट प्रथम एवं रा बा इ का उभ्याडी द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका माया मेहरा एवं प्रकाश जोशी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर ब्लॉक विज्ञान समन्वयक मदन मोहन सुंदरियाल, सह समन्वयक प्रकाश चंद्र जोशी , एल एम मठपाल, नवल अधिकारी, दीक्षा तिवारी ,नीमा बिष्ट , विपिन उपाध्याय, चंदन नेगी, वाई के आर्या, लता अधिकारी, मंजू रावत, रेनू जोशी आदि उपस्थित रहे।