पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर हुआ वृक्ष पौधरोपण

रानीखेत -पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय में वृहद वृक्ष पौधरोपण किया गया।
शिक्षिका बबीता द्वारा श्रीदेव सुमन के व्यक्तित्व तथा उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया।प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने अपने वक्तव्य में श्रीदेव सुमन के राजशाही के खिलाफ अहिंसात्मक आंदोलन के बारे में बताते हुए उनके बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम में चित्रा पांडेय, आलिया सैफी, भावना जोशी,दीपा घुघत्याल, माया मेहरा, मंजु रावत, अनीता कोठारी, चंद्रमोहन सिंह नेगी, दीपांशु रौतेला सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।



