प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता में कविता ने जीता स्वर्ण, पतंजलि योग समिति ने किया अभिनंदन

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत– प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता में खनिया गांव की कविता बिष्ट ने स्वर्ण पदक जीता है। पतंजलि योग समिति की ओर से कविता का नागरिक अभिनंदन किया गया।
ऋषिकेश में बीते 21 से 23 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता हुई थी। इसमें प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से करीब 20 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। इसमें नगर के खनिया गांव की कविता बिष्ट ने स्वर्ण पदक जीत अल्मोड़ा जनपद का गौरव बढ़ाया। वह पतंजलि योग समिति की जिला संगठन मंत्री विमला रावत ने बताया कि कविता सरस्वती माध्यमिक विद्या मंदिर में पतंजलि की योग कक्षा में प्रतिदिन एक घंटा अभ्यास करती हैं। शुक्रवार सायं सम्मान समारोह में कविता बिष्ट को सम्मानित किया गया। योग समिति की विमला रावत ने बताया कि कविता बिष्ट अब अगले वर्ष होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधत्व करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्या एवं शिक्षाविद् उमा रावत, प्रधानाचार्य रिखाड़ी, वरिष्ठ भाजपा नेता दीप भगत, पतंजलि योग समिति की जिला संगठन मंत्री विमला रावत, तहसील प्रभारी सुनीता डाबर, रेखा आर्या, मीना वर्मा, मीना कुमारी, बबीता देवी, खजान जोशी, अनु सोनकर, रश्मि बिष्ट आदि उपस्थित रहे।