स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में यू कास्ट देहरादून द्वारा प्रायोजित (ऑनलाइन )चार दिवसीय बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला आयोजित
रानीखेत 19दिसम्बर – स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में यू कास्ट देहरादून द्वारा प्रायोजित (ऑनलाइन )चार दिवसीय बौद्धिक संपदा अधिकार पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्राचार्य प्रोफ़ेसर पुष्पेश पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि इस कार्यशाला के द्वारा महाविद्यालय के शोध छात्रों एवं प्राध्यापकों को शोध में लाभ मिलेगा और वह अपने शोध को कॉपीराइट से बचा सकते हैं। तत्पश्चात डॉ अभिमन्यु कुमार (शोध संयोजक एवं इस कार्यशाला के सहसंयोजक) द्वारा आज के मुख्य वक्ता डॉ हिमांशु गोयल का परिचय दिया गया। इस कार्यशाला के संयोजक(IQAC/IPR) डॉ प्रसून जोशी द्वारा कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। प्रथम दिवस के मुख्य वक्ता डॉ हिमांशु गोयल के द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया गया जो शोध छात्रों एवं प्राध्यापकों के लिए लाभदायक रहा ।
कार्यशाला के अंत में डॉ विजय बिष्ट (सह संयोजक IQAC /IPR) ने मुख्य वक्ता श्री हिमांशु गोयल को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिमन्यु कुमार द्वारा किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्यशाला में अभी तक कुल 45 प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।