राजकीय‌ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में भारत कोG-20अध्यक्षता मिलने पर पोस्टर प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत: स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान तथा हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भारत को G-20 अध्यक्षता मिलने के ऐतिहासिक अवसर पर “आत्मनिर्भर भारत” विषयक पोस्टर प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पांडे द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता की प्रदर्शनी के साथ किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

पोस्टर प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की गयी जिसमें समस्त संकाय के 26 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका डॉ0 प्राची जोशी, डॉ0 दीपा पांडे (जंतु विज्ञान) , डॉ0 दीपा पांडे (इतिहास) तथा डॉ0 अभिमन्यु कुमार द्वारा निभाई गयी। प्रतियोगिता में वर्षा नेगी बी0 एस0 सी0 तृतीय सेमेस्टर पहले स्थान, मेघा रावत बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर दूसरे स्थान तथा रिंकी भंडारी बी0 एस0 सी0 तृतीय सेमेस्टर तीसरे स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

प्रदर्शनी के पश्चात एन0 सी0 सी0 के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसका दिशा-निर्देशन डॉ0 पंकज प्रियदर्शी तथा डॉ0 भुवन तिवारी द्वारा किया गया। नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पांडे द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। डॉ0 रूपा, डॉ0 सुमिता, डॉ0 पूजा, डॉ0 तारा चंद्र, डॉ0 सुमन एवं डॉ0 छत्रपति द्वारा G-20 विषय पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग डॉ0 प्रसून जोशी,डॉ0 रश्मि रौतेला, डॉ0 गणेश नेगी, डॉ0 दीपक उप्रेती, डॉ0 बरखा रौतेला, डॉ0 दिनेश चंद्रा, डॉ0 राहुल आदि मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ0 भुवन तिवारी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश