रानीखेत भाजपा जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का विधायक प्रमोद नैनवाल ने किया अभिनंदन एवं सम्मान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : यहां आज शिव मंदिर सभागार में भाजपा की जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन एवं सम्मान करते हुए कहा कि नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी पूरी ऊर्जा के साथ जिले में सांगठनिक मजबूती के लिए कार्य करेगी ।

विधायक ने नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित ऊर्जावान कार्यकारिणी जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए यथासंभव प्रयास करेगी ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए। विधायक नैनवाल ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का क्रमवार ब्यौरा भी दिया।इस अवसर जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि सभी साथी परस्पर तालमेल न सहयोग से जिले में संगठन को और सशक्त बनाने का कार्य करेंगे। समारोह में नवनियुक्त जिला महामंत्री पूरन रजवार,विनोद भट्ट, उपाध्यक्ष विमल भट्ट,ध्यान सिंह नेगी, प्रमोद रावत, सुभाष बिष्ट,देवी दत्त वर्मा, सुरेन्द्र संगेला, मंत्री विक्रम बिष्ट, दीप्ति बिष्ट,हरीश कोटिया, निर्मला आर्या मीडिया प्रभारी अश्वनी भगत, आदि का सम्मान किया गया।इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान और हितों की चिंता उनके लिए सर्वोपरि रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर चिलियानौला -रानीखेत नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 82वें दिन जारी

वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है सबका साथ, सबका विकास, पार्टी इसी नारे के तहत कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ पार्टी के हर वर्ग को बराबर मिल रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार की जनोन्मुखी योजनाओं की जानकारी जन तक ले जाने का दायित्व हम सब कार्यकर्ताओं का है।

यह भी पढ़ें 👉  देर आए, दुरुस्त आए, समर सीज़न की विदाई पर प्रशासन को आई रानीखेत में सैलानियों को रिझाने की याद

समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन नेगी,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल शाही, दीप भगत,पूर्व दायित्वधारी नरेंद्र रौतेला, भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रेखा पांडे, वरिष्ठ नेता गिरीश भगत, संजय पंत, आनन्द बुधानी, मनीष चौधरी, ललित कैलब,भुवन पपनै, ‌विक्रम भट्ट,दिनेश घुगत्याल,,कवि भंडारी,ललित मेहरा,मुकेश पाण्डेय,मंटू मेहरा,भुवन जोशी,शौकत अली,मीना वर्मा,तनुजा शाह,रेखा आर्य,सरिता पांडे, सिंह ,वीर सिंह,जगदीश बिष्ट प्रधान,ललित पांडे प्रधान, मंजीत भगत ,रोहित शर्मा,रविंद्र खाती, शोबन सिंह,भगवत नेगी प्रधान,सोनू फर्त्याल जिला पंचायत सदस्य, मोहन प्रदीप बिष्ट, चंद्र शेखर पांडे, विपिन भार्गव,आशीष कुमार बिष्ट,शंकर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली में स्थापना दिवस "अभ्युदय २०२३" का रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *