सीएम द्वारा दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी सम्मान से नवाजी़ गई प्रीति गोस्वामी का व्यापार मंडल‌ ने किया अभिनंदन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां आज क्षेत्र की दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी का व्यापार मंडल‌ द्वारा अभिनन्दन किया गया।गोस्वामी गत शनिवार को मुख्यमंत्री के द्वारा दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं हैं।

यहां व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रीति गोस्वामी को नीब करौरी महाराज का चित्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रीति गोस्वामी ने क्षेत्र के साथ समूचे उत्तराखंड में रानीखेत का नाम रौशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

बताते चलें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर देहरादून में प्रीति को दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी सम्मान से नवाजा था। द्वितीय उत्तराखंड राज्य पैरा तैराकी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल कर चुकी प्रीति गोस्वामी ने गुवाहाटी में हुई 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था।रानीखेत के पाखुड़ा गांव निवासी ले. कर्नल जीजी गोस्वामी की पुत्री एडवोकेट प्रीति गोस्वामी वर्तमान में हाई कोर्ट नैनीताल में वकालत का अभ्यास कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश


यहां प्रीति गोस्वामी का अभिनंदन करने वालों में
पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, डॉ० उत्तरा साह गंगोला, अंशुल साह, देवांशु साह गंगोला,व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा साह माहरा, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उपसचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, हेमंत नेगी, दान सिंह नेगी, सौरभ सिंह बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)