स्व. जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के छात्र -छात्राओं की जॉब प्लेसमेंट हेतु परीक्षा संपन्न

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्वतंत्रता सेनानी स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज HCL tech bee के माध्यम से अल्मोड़ा में जॉब प्लेसमेंट हेतु बीए/बीएससी प्रथम तथा तृतीय सेम के छात्र- छात्राओं का परीक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद नहीं ले रहा बदहाल होते शास्त्री पार्क की सुध, शरारती तत्व कर रहे हैं लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति से छेड़छाड़

महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो. पुष्पेश पाण्डे के निर्देशन एवं गणित विभाग द्वारा कराए गए परीक्षा कार्यक्रम में गणित विभाग के डॉ. जी एस नेगी, सी एस पंत फिजिक्स विभाग के डॉ. विजय बिष्ट, दीपक उप्रेती एवं प्रतीक शर्मा के साथ HCL tech bee के प्रतिनिधि सुधीर उपस्थित रहे, इस प्रतियोगिता में आकांक्षा जोशी, दिव्या रौतेला खुशबू बोरा, हिमांशी ,तानिया आर्य ,दीपक तिवारी ,लक्ष्मी तिवारी ,दीप्ति बोरा, मीनाक्षी बोरा नीरज सिंह, नीरज अधिकारी, अभय मेहरा आदि प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत परिवहन डिपो को शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से‌ नाराजगी बढ़ी,स्थायी रुप से शिफ्ट किया तो होगा प्रबल विरोध
Ad Ad Ad