राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती की तैयारी शुरु

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है जी हां ऐसी कोशिशें तेज हो गई हैं ऐसे में (महावीर सिंह बिष्ट) मण्डलीय अपर निदेशक गढवाल मण्डल, पौड़ी। ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर रिक्त पदों की सूचना मांगी है पत्र में लिखा गया है कि

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव ड्यूटी कर लौट रही महिला मतदान अधिकारी से कार चालक ने की छेड़छाड़,कूद कर बचाई जान

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य / प्रवक्ता / एल०टी० / कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी किए गए है

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य / प्रवक्ता / एल०टी० / लिपिक वर्ग के रिक्त पदों की रिक्ति की सूचना मण्डल स्तर पर संकलित की जानी है।अतः उक्तांनुसार आपको निर्देशित किया जाता है कि संलग्न पर स्वीकृत / कार्यरत / रिक्त की सूचना तत्काल संकलित कर के कार्यालय को उपलब्ध कराएं।