महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट ने सीएम से की परिवहन व्यवसायियों की कराधान अवधि बढ़ाने की मांग
रानीखेत -महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट ‘शंकर’ने विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पूर्व परिवहन सचिव द्वारा जारी कराधान को पुनः जारी करने का अनुरोध किया और इस बावत ज्ञापन भी सौंपा।
महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट ‘शंकर’ने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्व परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी द्वारा कराधान को लेकर एक वर्ष की अवधि प्रदान की गई थी, परंतु आदेश का प्रचार-प्रसार न हो पाने के कारण अधिकांश परिवहन व्यवसायी इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह गए थे।जिस कारण अधिकांश परिवहन व्यवसायियों को तहसील कार्यालय से सम्मन जारी किए गए हैं जो कि एक भारी भरकम कर के साथ तहसील कार्यालय का दस फीसदी देने को विवश हैं।
महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी परिवहन व्यवसायी यात्रा कर जमा करने में सक्षम नहीं है ऐसी परिस्थितियों में वाहन स्वामी को मात्र एक वर्ष के भीतर ही परिवहन विभाग द्वारा सामान्य पत्राचार कर अवगत कराया जाए जिससे तहसील कार्यालय द्वारा भविष्य में कर वसूली का फरमान न जारी हो सके। उन्होंने अनुरोध किया कि पूर्व में जारी कराधान को पुनः जारी रखा जाए जिससे वंचित रह गए परिवहन व्यवसायियों को इसका लाभ मिल सके और सरकार के वित्तीय कोष में भी वृद्धि हो सके।




महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट ने सीएम से की परिवहन व्यवसायियों की कराधान अवधि बढ़ाने की मांग
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा “डिजिटल स्पेस और मानवाधिकार” विषय पर विशेष व्याख्यान एवं ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन