जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली रानीखेत के छात्र प्रिंस व रौशन कन्नोजिया का चयन जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- राष्ट्रीय विद्यालयीन ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंडर 19 बालक वर्ग में जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के‌ दो छात्र प्रतिभाग करेंगे।

9नवंबर से 13नवंबर तक जम्मू (जम्मू कश्मीर) में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय विद्यालयीन ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंडर 19 बालक वर्ग में सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली रानीखेत के दो छात्र क्रमशः रौशन कन्नोजिया कक्षा 11व‌ प्रिंस कन्नोजिया कक्षा 10 प्रतिभाग करेंगे। जनपद के चयनित खिलाड़ियों की टीम का मैनेजर पंकज कुमार भट्ट सहायक अध्यापक अटल‌ आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ेछीना को बनाया गया है। जिनके मार्गदर्शन में ताइक्वांडो टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी ।इस आशय की जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा के जारी पत्र में दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में “वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर दिखा उत्साह

इधर , सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली रानीखेत के प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे व शिक्षक -शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दोनों छात्रों की सफलता की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया गया यादगार समारोह
Ad Ad Ad Ad