बयेडी़ पेयजल पम्पिंग योजना की अनियमितताओं को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी, रानीखेत युवा कांग्रेस ने धरना स्थल पर पहुंचकर दिया समर्थन
रानीखेत- किसान विकास संघर्ष समिति धूराफाट के बैनर तले ताडी़खेत विकासखण्ड क्षेत्र में बयेडी़ पेयजल पम्पिंग योजना में अनियमितता के विरोध में ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन बदस्तूर जारी है। गुरुवार को रानीखेत युवा कांग्रेस की टीम ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलन को समर्थन दिया।
बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना की अनियमितताओं को लेकर चल रहे ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए रानीखेत युवा कांग्रेस की टीम आज धरना पर पहुंची। टीम ने आंदोलनकारियों से मुलाकात कर उनकी मांगों का समर्थन किया और सरकार से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता की बुनियादी ज़रूरतों से जुड़ी योजनाओं में लगातार हो रही लापरवाही चिंता का विषय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रानीखेत अंकिता पडलिया ,पंत रुद्र प्रताप सिंह माहरा ,अरसलान शेख़ ,दीपक सोनटियाल ,मनोज सिंह कोरंगा अन्य लोग उपस्थित रहे।



बयेडी़ पेयजल पम्पिंग योजना की अनियमितताओं को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी, रानीखेत युवा कांग्रेस ने धरना स्थल पर पहुंचकर दिया समर्थन
बंगलुरु में संपन्न हुई 42वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के छात्र भूपेंद्र ने जीता गोल्ड मेडल