पं गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिन समारोह समिति ने आयोजित की वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिताएं

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -पं गोविंद बल्लभ पंत की 138 वीं जयंती के अवसर पर पं गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिन समारोह समिति द्वारा अंतरविद्यालयी वाद‌-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल की अंतरा दरंगिया और चित्रकला में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की पायल प्रथम स्थान पर रहीं।
पं गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिन समारोह समिति द्वारा मिशन इंटर कॉलेज में अंतरविद्यालयी वाद -विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में वीर शिवा स्कूल , विवेकानंद विद्या मंदिर, केंद्रीय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल,कैंट इंटर कॉलेज,मिशन इंटर कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज, राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल के छात्र -छात्राओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस -वरदान या अभिशाप विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे। वाद विवाद प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल की अंतरा दरंगिया प्रथम, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अंजू द्वितीय और वीर शिवा के करन तिवारी और आर्मी पब्लिक स्कूल की वैभवी तिवारी तृतीय और मिशन इंटर कॉलेज की मेघा पवार सांत्वना स्थान पर रही। प्रतियोगिता के निर्णायक एडवोकेट दिनेश तिवारी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएवी स्कूल हल्द्वानी में "संस्कारों के स्तंभ" – दादा-दादी, नाना-नानी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की आठवीं कक्षा की पायल ने प्रथम,एली ने द्वितीय और आर्मी पब्लिक स्कूल की सातवीं कक्षा की दिव्यांशी बिष्ट ने तृतीय स्थान हासिल किया। आयोजन समिति संयोजक विमल सती ने वाद -विवाद प्रतियोगिता में छात्र -छात्राओं के वक्तृत्व कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र -छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।इस अवसर पर हरीश लाल साह‌, गौरव भट्ट और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष अविनाश गोयल नहीं रहे, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित कार्यकर्ताओं ने प्रकट किया दुःख
Ad Ad