पीएम.श्री.जी जी आई सी द्वाराहाट में किया गया पी टी ए एवं एस एम सी का गठन

रानीखेत -पी.एम.श्री.रा. बा.इ. कॉ. द्वाराहाट में शुक्रवार को विद्यालय प्रबन्धन एवं विकास समिति एवं अभिभावक -शिक्षक समिति की पूर्व कार्यकारिणी का विघटन कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
संगीता देवी को पीटीए का अध्यक्ष, सरिता सिंह कोषाध्यक्ष एवं भावना टम्टा उपमंत्री को चुना गया। एस एमसी का गठन कर बीना हर्बोला को अध्यक्ष एवं शांति आर्या को उपाध्यक्ष चुना गया। प्रवक्ता माया मेहरा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय की विगत वर्ष की प्रगति आख्या अभिभावकों के समक्ष रखी। प्रवक्ता डॉ मंजू रावत ने पीटीए एवं किरन बिष्ट ने एस एम सी के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्या सोनिका नेगी के द्वारा नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत किया एवं विद्यालय के विकास एवं उन्नयन के लिए सहयोग करने की अपील की गई।
विद्यालय में सत्र 2024- 25 के परिषदीय परीक्षा में 12वीं के टॉपर्स खुशी आर्या,भूमिका किरौला, नेहा अधिकारी एवं 10वीं के टॉपर खुशबू आर्या, आराधना हर्वोला, मीनाक्षी मैनाली छात्राओं के साथ अन्य गतिविधियों में स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या द्वारा नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर की गई। इस अवसर पर लता अधिकारी,आलिया सैफी , दीपा घुघत्याल, दीपा उपाध्याय अनिता कोठारी, रेनु जोशी, हंसी बिष्ट,अनिल कुमार साह,आनंद सिंह बिष्ट, सरिता सिंह, विजयी देवी, भावना टम्टा आदि अभिभावक तथा सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।


