पी जी कालेज रानीखेत एन.सी.सी.कैडेट्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु निकाली गई जन-जागरूकता रैली, व्यापारियों को बांटे स्वनिर्मित कागज़ी बैग्स

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – आज स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 24 यू.के. गर्ल्स बटालियन तथा 79 यू.के.बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में एन.सी.सी.कैडेट्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राप्रावि खनिया में स्कूली बच्चों के साथ केक काटकर मनाया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का जन्मदिन, वृक्ष पौधों का रोपण भी किया

रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया।जनजागरूकता रैली का भ्रमण महाविद्यालय परिसर से चिलियानौला नगरपालिका क्षेत्र में किया गया तथा रैली के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने दुकानदारों को स्वनिर्मित कागज बैग प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में 24 यू.के.बटालियन एनसीसी प्रभारी डॉ.रुपा आर्या, 79 यू.के.एनसीसी प्रभारी डॉ. शंकर कुमार तथा डॉ.प्रसून जोशी, डॉ.प्राची जोशी, डॉ.दीपा पाण्डे, डॉ.रश्मि रौतेला, डॉ दीपा पाण्डे इतिहास विभाग, डॉ.सुमिता गड़कोटी,डॉ.नमिता मिश्रा, डॉ.बी.बी.भट्ट,डॉ.अभिमन्यु कुमार, डॉ.पारूल भारद्वाज,डॉ.पूजा, डा.रेखा सिलोरी मीडिया प्रभारी डॉ.महिराज माहरा आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत विकास संघर्ष समिति की बैठक में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा, प्रधानमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन