मां नंदा-सुनंदा महोत्सव के कार्यक्रमों पर बारिश ने फेरा पानी, स्टार नाइट्स सहित अनेक कार्यक्रम स्थगित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में बुधवार की‌ रात्रि संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सांस्कृतिक दल‌ ने सांस्कृतिक दल ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं इधर गुरुवार को भारी बारिश ने महोत्सव के कार्यक्रमों पर पानी फेर दिया। बारिश के कारण आयोजन समिति ने स्टार नाइट सहित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए।
बुधवार की रात्रि राजपुरा ग्रांउड सांस्कृतिक मंच पर संस्कृति विभाग के सौजन्य से‌ आमंत्रित सोमनाथ महादेव लोक सांस्कृतिक समिति सोमेश्वर के कलाकारों ने लोक‌ सांस्कृतिक आधारित रंगारंग कार्यक्रम पेश किए और विभिन्न लोक गीत एवं नृत्यों से देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा।
सांस्कृतिक संयोजक विमल‌ सती ने बताया कि गुरुवार को लगातार बारिश के कारण सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी संग गायिका प्रियंका चमियाल की‌ स्टार नाइट स्थगित करनी पड़ी है वहीं मौसम‌ विभाग के शुक्रवार को भी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए किरिम पौडरा फेम गायक राकेश खनवाल और बेबी प्रियंका चंद की स्टार नाइट भी स्थगित कर दी गई है। गुरुवार दोपहर‌ होने वाली मेंहदी,ऐपण और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं भी नहीं हो पाई जो अब नए कार्यक्रमानुसार होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग ने शुक्रवार 13सितंबर को भी राज्य में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *