जिलाधिकारी की देख-रेख में मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन, जिले के पांच निकायों में बनेंगे 59 बूथ
अल्मोडा़-स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संपादन हेतु आज मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की देख रेख में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में हुआ। जनपद के सभी 5 स्थानीय निकायों में कुल 59 बूथ बनाए गए हैं।
इनमें 40 बूथ नगर निगम अल्मोड़ा, 7 बूथ नगरपालिका चिलियानौला तथा 4- 4 बूथ नगर पंचायत भिकियासैंण, चौखुटिया तथा द्वाराहाट में बनाए गए हैं। चुनाव की मतगणना के लिए नगरनिगम अल्मोड़ा में 10 टेबल, चिलियानौला पालिका में 7 टेबल तथा नगर पंचायत भिकियासैंण, चौखुटिया तथा द्वाराहाट की मतगणना हेतु 4 – 4 टेबल लगाई जाएंगी। सभी निकायों की मतगणना हेतु 29 टेबल लगाई जाएंगी। इन सभी के लिए रिजर्व समेत 42 मतगणना दलों का आज रेंडमाइजेशन हुआ। 42 मतगणना दलों के लिए कुल 168 कार्मिक सिस्टम में फीड हो गए। इन सभी मतगणना कार्मिकों का आगामी 18 जनवरी को उदय शंकर नृत्य अकादमी में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यहां मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं नोडल कार्मिक अत्रेय सयाना, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिवा पांडे, सहायक निर्वाचन आयोग (पंच स्थानीय) संतोष बोरा, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पवन सिंह खड़ाई समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।