संस्थापक स्व.एन एन डी भट्ट की जयंती पर रानीखेत बीरशिवा पब्लिक स्कूल में हुए रंगारंग कार्यक्रम
रानीखेत:बीरशिवा पब्लिक स्कूल रानीखेत चिलियानौला में बीरशिवा के संस्थापक के स्वर्गीय एन एन डी भट्ट की जयंती के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता अधिकारी ने स्वर्गीय श्री एन एन डी भट्ट के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय की एकेडमी निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे ने भी छात्रों को एनएन डी भट्ट के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने शिक्षा का दीपक प्रज्वलित कर समाज में अशिक्षा के अंधकार को मिटाने के लिए विद्यालय की स्थापना की। उनकी सोच थी गुणवत्ता युक्त शिक्षा से ही एक बेहतर समाज का विनिर्माण संभव है।आज बीरशिवा परिवार उनके सपने को आगे बढ़ा रहा है। विद्यालय के प्रबंधक श्री तिलक राज तलवार एवं नृपेंद्र तलवार ने भी विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।