नीट एवं नेट पेपर लीक मामले में रानीखेत कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार का दहन किया पुतला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – आज यहां नीट व नेट पेपर लीक मामले में नगर कांग्रेस कमेटी ने गांधी चौक में केंद्र सरकार का‌ पुतला दहना किया और नारेबाजी की।

कार्यक्रम की अगुवाई नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने की ।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूरा मामला केंद्र सरकार के इशारे पर हुआ है। इस पेपर लीक से मेहनत करने वाले बेरोजगारों के भविष्य के साथ केंद्र सरकार ने खिलवाड़ किया है। जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता


कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा साह महरा, मनीषा नेगी, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार’ पंकज गुरुरानी, अगस्त लाल साह, सुरेंद्र पवार, हबीब अहमद, रुद्र प्रताप सिंह माहरा, दीप उपाध्याय, दीपक सौंटियाल, अभय पावर, शिवांश कुँवार्बी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ

बाइट -गीता पवार, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस