रानीखेत कांग्रेस कमेटी ने केक काटकर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन , राहुल के विचारों को जन-जन तक ले जाने का लिया संकल्प

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- रानीखेत कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत के लोकसभा नेता विपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकत्र होकर केक काटा और राहुल गांधी की दीर्घायु तथा स्वस्थ जीवन की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में उत्साहवर्धक मतदान के लिए मतदाताओं की प्रशंसा की, 28जुलाई दूसरे चरण में 14,751प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

वक्ताओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व, उनकी राजनीतिक सोच और देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं की आवाज़ उठाने वाले नेता हैं, जिन्होंने सदैव संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर हुआ वृक्ष पौधरोपण

इस मौके पर वक्ताओं ने राहुल गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष अरुण रावत, पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, चिलियानौला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश बोरा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पूर्व जयेष्ठ प्रमुख प्रेम अधिकारी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख अम्बादत्त पंत, विश्व विजय सिंह माहरा, श्याम सिंह मेहरा, रुद्र प्रताप सिंह माहरा, पंकज थापा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव 28अगस्त से 3सितंबर तक, मेला भी होगा आयोजित
Ad Ad