विश्व शांति और सद्भावना का संदेश लेकर शांतिकुंज हरिद्वार की ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंची रानीखेत, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -शांतिकुंज हरिद्वार से शुरू हुई ज्योति कलश रथ यात्रा रानीखेत पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। यह यात्रा विश्व शांति और सद्भावना का संदेश लेकर चल रही है।बता दें कि 1926 में हरिद्वार में जलाई गई अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूरे होने पर होने वाले भव्य आयोजन का निमंत्रण देने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है।
यात्रा के रानीखेत पहुंचने पर ताड़ीखेत ब्लॉक प्रशासक हीरा सिंह रावत ने पवित्र कलश की आराधना कर दीप प्रज्ज्वलित किया और देश की शांति, सुरक्षा, खुशहाली व वीर सैनिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के प्रदेश प्रभारी दिनेश मैखुरी ने ब्लॉक प्रशासक हीरा सिंह रावत को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के भीम सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत राजेन्द्र सिंह बिष्ट, डोल सिंह और मातृ शक्ति उपस्थिति रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  वंदेमातरम एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दंपति की मौत, आत्महत्या का मामला


ज्ञातव्य हो यात्रा का एक प्रमुख लक्ष्य सनातन संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है, जिससे भारत पुनः विश्व गुरु बन सके। यात्रा के माध्यम से युद्ध की बजाय शांति का संदेश दिया जा रहा है, जो न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक है। यह पहल देश और दुनिया में अमन-चैन और सद्भावना स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  नर्स आत्महत्या प्रकरण का पर्दाफाश, रिश्तेदार ही निकला अभियुक्त,हुई गिरफ्तारी

हरिद्वार के शांतिकुंज में अखंड ज्योत को 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। उसका शताब्दी वर्ष 2026 में मनाया जा रहा है।ज्योति कलश रथ यात्रा द्वारा यहां गायत्री परिवार की ओर से शांतिकुंज की संस्थापिका वंदनीय भगवती माताजी का शताब्दी वर्ष 2026 के लिए सभी को आमंत्रित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड प्रवासी परिषद के उपाध्यक्ष पी सी नैलवाल का रानीखेत में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, नैलवाल ने कहा पशुपालन से सुधारी जा सकती है गांवों की आर्थिकी