रानीखेत छावनी से छुटकारा पाने की छटपटाहट 296वें दिन भी देखी गई, धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर पर छावनी परिषद से आज़ादी के लिए धरना -प्रदर्शन आज 296वें दिन में प्रवेश कर गया। धरना स्थल पर छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका में विलय करने की मांग को लेकर नागरिकों ने जोरदार नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस. के. यादव, ने किया इन्फैंट्री चौक का उद्घाटन

धरना -प्रदर्शन में चारू पंत, खजान‌ जोशी , अनिल वर्मा, रघुवर दत्त शर्मा, दीपक गर्ग, हरीश अग्रवाल, उमेश भट्ट, अशोक पाण्डे,दीप भगत, डी,सी साह, मौजूद रहे।