रानीखेत मां दुर्गा पूजा महोत्सव गांधी चौक में छप्पन भोग का आयोजन, कुंदन गिरी और गौरव भट्ट को सामाजिक सम्मान से नवाजा गया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -नगर में शारदीय नवरात्र में सजाए गए मां दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा व दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। खनिया, चौबटिया, बैंक बिल्डिंग सहित गांधी चौक में सजाए गए भव्य पंडालों में अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।21 वे मां दुर्गा पूजा महोत्सव गांधी चौक में मां के श्री चरणों में श्री श्री 1008 मौनी महाराज के सानिध्य में छप्पन भोग लगाया गया। वहीं नगर के दो नागरिकों को सामाजिक सम्मान से‌ भी नवाजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  -स्व जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न

मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति गांधी चौक द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कुंदन गिरी गोस्वामी एवं निर्धन बच्चों को मदद करने व शहर की सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों से जुड़ाव के लिए शिक्षक गौरव भट्ट को सामाजिक सम्मान से नवाजा गया। दोनों नागरिकों को अपर जिला सत्र न्यायाधीश अंजलि नौटियाल और महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में जलेबियां बांटकर मनाया हरियाणा की जीत का जश्न

इस अवसर पर मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति अध्यक्ष अजय कुमार बबली, नीरज तिवारी, गौरव तिवारी, नरेश अग्रवाल, हर्ष वर्धन पंत , विजय पांडे,शेखर चंद्र पंत राजेन्द्र पंत सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत वन क्षेत्र अंतर्गत वन्यजीव सप्ताह में हुई विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं, वन्यजीव संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक