रानीखेत महाविद्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से छात्र संघ चुनाव संपन्न, एबीवीपी समर्थित प्रत्याशी राहुल बिष्ट बने अध्यक्ष,दीपक बिष्ट को 18मतों पराजित किया
रानीखेत: स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज छात्र संघ कार्यकारिणी हेतु मतदान एवं मतगणना शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस बार मुकाबला केवल अध्यक्ष पद पर था सीधे मुकाबले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् समर्थित राहुल बिष्ट ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी दीपक बिष्ट को 18मतों से पराजित किया। बाकी सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
महाविद्यालय में आज छात्र संघ कार्यकारिणी हेतु मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सायंकाल करीब 3:30बजे मतगणना उपरांत प्राचार्य डॉ पुष्पेश पांडे ने परिणामों की घोषणा की। परिणाम अनुसार अध्यक्ष पद पर राहुल बिष्ट विजयी रहे। उन्होंने 554मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपक बिष्ट को 18मतों से पराजित किया।
छात्रा उपाध्यक्ष के लिए लताशा बिष्ट, उप सचिव के लिए नीरज सिंह रावत, महासचिव के लिए राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए राकेश सिंह रावत, उपाध्यक्ष पद के लिए यशवर्धन नैनवाल और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए हर गोविंद सती निर्विरोध निर्वाचित हुए। विज्ञान,कला और वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर कोई नामांकन न होने से ये पद रिक्त रहे।
निर्वाचन परिणामों की घोषणा के तत्काल बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुष्पेश पांडे ने निर्वाचित पदाधिकारियों को एक सादे समारोह में शपथ ग्रहण दिलायी।
महाविद्यालय में अध्ययनरत 2107छात्र-छात्राओं में से कुल1099 ने अपने मत का प्रयोग किया। 397छात्र और 702 छात्राएं शामिल रहे । महाविद्यालय में वर्तमान में 1441छात्राएं वह 666छात्र अध्ययनरत हैं ।
छात्र संघ प्रभारी डॉ बीबी भट्ट ने इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी तथा निर्वाचन कार्य शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
छात्र संघ निर्वाचन में डा.प्राची जोशी, डॉ भुवन तिवारी, डॉ प्रसून कुमार जोशी, डॉ पंकज प्रियदर्शी, डॉ दीपा पांडे, डॉ रश्मि रौतेला, डॉ महिलाएं माहरा, डॉ गणेश नेगी, डॉ दीपा पांडे, डॉ विजय कुमार बिष्ट, डॉ दीपक उप्रेती, डॉ जवान सिंह रावत,शंकर सिंह तथा समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।