बियरशिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया में मनाई गई इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती, बच्चों ने लगाई पहाड़ी उत्पादों की प्रदर्शनी

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया: अग्रणीय राज्य आंदोलनकारी , उत्तराखंड के गांधी नाम से विख्यात स्व इन्द्र मणि बडोनी जी के जन्म दिवस के अवसर पर बियर शिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पहाड़ी उत्पादों एवं व्यंजनों का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति एवं सभ्यता के विषय में जानकारी दी। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहभागिता की। आज ही विद्यालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन भी किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों विशेष कर छोटे बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक तिलकराज तलवार,निरुपेन्द्र तलवार, निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे,प्रशासक शाहिद राजा ने क्रिसमस की बधाई दी साथ ही विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों , कर्मचारियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल