रानीखेत महाविद्यालय में पीएम जन्मदिन पखवाड़े पर रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्वर्गीय  जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पखवाड़े एवं एनएसएस  स्थापना दिवस के अवसर पर एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने किया.

यह भी पढ़ें 👉  वोट डालने हल्द्वानी जा रहे चिकित्सक की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हुई मौत,

रक्तदान शिविर में एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं कैडेट्स द्वारा 20 यूनिट रक्तदान किया गया. इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत की टीम ने सहयोग किया रक्तदान शिविर में एनसीसी 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी की प्रभारी डॉ रूपा आर्या 79 बटालियन के प्रभारी डॉ शंकर कुमार, एनएसएस समन्वयक डॉ अभिमन्यु कुमार ,डॉ कमला देवी एवं डॉ प्राची जोशी ,डॉक्टर गोविंद तिवारी, डॉ प्रसून जोशी ,डॉक्टर महिराज माहरा, नरेंद्र बिष्ट, डॉक्टर मोहित उप्रेती आदि उपस्थित रहे। शिविर में किशोर सिंह रौतेला, अजय सिंह मेहरा, मुकेश सती आदि ने रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  भतरौंजखान- भिकियासैंण मार्ग में दर्दनाक हादसा,बाइक सवार युवक की मौत,एक घायल